100 रुपये के विवाद में उजड़ा परिवार, 24 घंटे में भेजे गए जेल

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के मैनेजर सहदेव कुमार की कार से कुचलकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार भी बरामद कर ली है। महज 100 रुपये की पार्किंग पर्ची को लेकर हुए विवाद ने एक परिवार को जीवनभर का दुख दे दिया और दो युवकों का जीवन भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
घटना 10 जनवरी शनिवार की है, जब पार्किंग शुल्क को लेकर हरियाणा से आए यात्रियों का पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान कार चालक ने बैरियर तोड़ते हुए भागने की कोशिश की और सहदेव कुमार को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल सहदेव को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में प्रताप सिंह निवासी रुड़की ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान चमगादड़ टापू क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विशाल (22) निवासी बहालगढ़, सोनीपत और सूरज (34) निवासी भट्टा गांव, सोनीपत के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि सूरज पेशे से वकील है, जबकि विशाल उसका भांजा है और एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। दोनों रुड़की में परीक्षा दिलाने के बाद हरकी पैड़ी स्नान के लिए पहुंचे थे। पार्किंग से निकलते समय रुपये देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद विशाल ने कार तेज कर सहदेव को दो बार टक्कर मारी। सहदेव उछलकर बोनट पर गिरा और फिर सड़क पर जा गिरा। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी, एसआई चरण सिंह चौहान, एएसआई संदीप वर्मा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।