नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाले दो फरार अभियुक्त गिरफ्तार

कोटद्वार। मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशों पर कोटद्वार क्षेत्र में नशीले कैप्सूल सप्लाई करने वाले दो फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व संयुक्त छापेमारी में एक मेडिकल स्टोर से 6288 नशीले कैप्सूल बरामद कर मेडिकल संचालक व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया था। विवेचना में खुलासा हुआ कि इन कैप्सूलों की सप्लाई हितांशु गुप्ता और जसविन्दर सिंह द्वारा की जा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सटीक सुरागरसी व सर्विलांस के माध्यम से दोनों अभियुक्तों को कोटद्वार से गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।