केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे जनता तक: त्रिवेंद्र रावत

हरिद्वार। लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण कक्ष सीसीआर के सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई तथा पिछली बैठक में दिये गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत सांसद द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। समीक्षा के दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुनिश्चित रूप से पहुंचे, इसके लिए विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित के कार्यों में शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए और सभी कार्य प्राथमिकता, गुणवत्ता तथा समयबद्धता के साथ पूर्ण हों।
स्वास्थ्य विभाग के संदर्भ में सांसद ने गर्भवती महिलाओं को रेफर न किए जाने हेतु आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपकरण की कमी हो तो सांसद निधि से धन उपलब्ध कराया जाएगा।
पेयजल योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने लीकेज पाइप लाइनों को शीघ्र ठीक कराने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत सुधार कार्य करने तथा विद्युत चोरी पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
मत्स्य, सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा, खेल, उद्योग, समाज कल्याण सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सांसद को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।