समर्पण अवधि में अनियमितता पर परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई
हरिद्वार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि समर्पण अवधि के दौरान निर्धारित स्थल से हटकर खड़े पाए जाने वाले वाहनों पर विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। निरीक्षण में कई वाहन घोषित स्थान से हटे हुए पाए गए हैं। इस पर अब तक 20 वाहन स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे एक माह की जीपीएस ट्रैकर रिपोर्ट सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उत्तराखंड मोटरयान कराधान अधिनियम, 2003 की धारा 12(2) के तहत कर एवं दंड की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया कि चरणबद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।