जिला चिकित्सालयों का चिकित्सा शिक्षा विभाग को किया हस्तांतरण

जिला चिकित्सालयों का चिकित्सा शिक्षा विभाग को किया हस्तांतरण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर और पिथौरागढ़ के सुचारू संचालन के लिए संबंधित जिला चिकित्सालयों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं।
सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिन कुर्वे ने कार्यालय ज्ञाप के माध्यम से बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर के संचालन हेतु जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर और राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के संचालन हेतु बी.डी. पांडेय जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ एवं महिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ को चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरित किया गया है। हस्तांतरण के बाद इन चिकित्सालयों का प्रशासनिक और वित्तीय नियंत्रण संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य/निदेशक के अधीन होगा। एमसीआई मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरण और औषधियों की व्यवस्था चिकित्सा शिक्षा विभाग करेगा। वर्तमान कर्मचारियों के वेतन का भुगतान एक वर्ष तक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा, उसके बाद इन इकाईयों का पूर्ण संचालन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *