’’वन विलेज वन प्रो-बोनो अभियान के तहत प्रशिक्षण शुरू
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की ओर से “वन विलेज वन प्रो-बोनो अभियान” के तहत तीन दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव नाजिश कलीम ने प्रो-बोनो अधिकार मित्रों और स्वयंसेवकों को निःशुल्क विधिक सेवाओं, पात्र श्रेणियों और नालसा हेल्पलाइन 15100 की जानकारी दी। साथ ही स्थायी लोक अदालत की कार्यप्रणाली और उनके दायित्वों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमराडा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार एवं रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी उपस्थित रहे।