शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण अनिवार्य: डॉ. धन सिंह

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा राजकीय विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत 89 चयनित विज्ञान शिक्षकों को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंगलुरू में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पीजी कॉलेज डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति बढ़ेगी और शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने शिक्षकों को आईआईएससी में पढ़ाई और शोध की संस्कृति सीखने तथा अपने महाविद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण 28 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक चलेगा और इसमें भौतिक, रसायन, वनस्पति, जीव विज्ञान और गणित विषय के शिक्षक शामिल हैं।