चिकित्सकों व नर्सिंग अधिकारियों को दिया ‘’अंतरा’’ इंजेक्शन का प्रशिक्षण

श्रीनगर गढ़वाल। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात चिकित्सकों एवं नर्सिंग अधिकारियों को एक दिवसीय ‘अंतरा’ इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक प्रो. डॉ. नवज्योति बोरा ने अंतरा इंजेक्शन की विधि, लाभार्थियों की काउंसलिंग, प्रभाव एवं आवश्यक सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरा एक सुरक्षित और प्रभावी गर्भनिरोधक साधन है, जिसे महिलाएं हर तीन माह में लगवाकर अनचाहे गर्भधारण से बच सकती हैं। यह प्रसव के डेढ़ माह बाद या माहवारी के प्रथम 1 से 7 दिन के बीच लगाया जा सकता है तथा इससे मां के दूध या शिशु पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। प्रशिक्षण में ब्लॉक स्तर से आए चिकित्सा व नर्सिंग अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर परिवार नियोजन परामर्शदाता विजय लक्ष्मी, आईईसी समन्वयक शकुंतला नेगी, डॉ. निवेदिता, डॉ. चर्चिल चौहान, डॉ. गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।