खानपुर-लक्सर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, प्रहलादपुर के किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

खानपुर-लक्सर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, प्रहलादपुर के किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम


हरिद्वार। खानपुर-गोवर्धनपुर (लक्सर) हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्रहलादपुर गांव निवासी किशोर अंशुमान की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंशुमान किसी काम से हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। अंशुमान की असमय मौत से पूरे प्रहलादपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में भी शोक का माहौल रहा, जहां सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।
ग्रामीणों का कहना है कि खानपुर-लक्सर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों और भारी ट्रकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर गति सीमा का सख्ती से पालन कराया जाए, स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और भारी वाहनों पर नियंत्रण हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और यातायात नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *