दर्दनाक हादसा: डंपर की टक्कर से तीन साल की मासूम की मौत, माता-पिता गंभीर घायल

हरिद्वार। लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर जेके टायर कंपनी के समीप रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र चमनदीप, निवासी ग्राम मजलिसपुर तौफिर, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) अपनी पत्नी रीना और तीन वर्षीय पुत्री प्रियांशु के साथ मोटरसाइकिल से लक्सर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जेके टायर कंपनी के पास पहुंचे, तभी पुरकाजी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम प्रियांशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही शेखपुरी सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने डंपर को घेरकर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना पर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से चालक को भीड़ से छुड़ाया। घायलों को उपचार हेतु हायर सेंटर भेजा गया, जबकि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल जाम खुलवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है।