पर्यटन ग्राम रैथल में पारंपरिक रूप से मनाया बटर फेस्टिवल
उत्तरकाशी। विकासखंड रैथल में पारंपरिक बटर फेस्टिवल (अंडूड़ी) त्योहार सादगी और उल्लास के साथ मनाया गया। रातभर लोकगायिका डॉ. रेशमा शाह और लोकगायक अरविंद चौहान ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से ग्रामीणों और दर्शकों का मनोरंजन किया, जिससे लोग थिरकते नहीं थकें।
धराली सहित अन्य क्षेत्रों में हालिया दैवीय आपदा के मद्देनजर इस बार त्योहार को सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कहा कि ऐसे पारंपरिक उत्सव पहाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं, जिन्हें संजोकर रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ममता पंवार, मुख्यमंत्री के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट एवं अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।