यात्रियों से मारपीट के विरोध में व्यापारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) उत्तराखंड की शहर इकाई के तत्वाधान में सुभाष घाट पर व्यापारियों ने विगत दिनों रोडी बेलवाला मैदान में अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा तीर्थ यात्रियों के साथ की गई मारपीट एवं उन्हें घायल किए जाने की गंभीर घटना का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागों के भ्रष्ट कर्मियों द्वारा संरक्षण प्राप्त अवैध फड़ रेड़ी संचालकों की अराजकता लगातार बढ़ रही है, जो अब मारपीट और खून-खराबे तक पहुंच चुकी है। उन्होंने मांग की कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई, उस संबंधित चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित किया जाए, तभी ऐसी गतिविधियों पर नियंत्रण संभव है। तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गुंडा तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए, अन्यथा अगला बड़ा आंदोलन कोतवाली हरिद्वार में किया जाएगा। तीर्थ यात्रियों के कुल पुरोहित पंडित सुमित शर्मा ने घटना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि न केवल यात्रियों से मारपीट की गई, बल्कि तहरीर देने पर चौकी स्टाफ ने उन्हें भ्रमित भी किया। सुभाष घाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू बढ़ावा, पंडित आदेश मारवाड़ी समेत अनेक वक्ताओं ने तीर्थदृयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्री हरिद्वार और उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के आधार स्तंभ हैं, इसलिए उनका उत्पीड़न किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। धरने में पंडित योगेश भारद्वाज, पंडित अश्वनी मोतीवाला, पंडित नवीन वशिष्ठ, पंडित तरुण वशिष्ठ सहित सैकड़ों व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एकस्वर में मांग की कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।