हरिद्वार में डीप सीवर लाईन में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार में डीप सीवर लाईन में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। करोड़ों रूपये की लागत से 2010 में डाली गई ग्रांट ट्रक सीवर लाईन आज तक चालू नहीं हो पाई। इसी बीच एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लेकर 2010 से कम मोटी और मानकों के अनुरूप न होने वाली नई लाईन डाली जा रही है। उत्तराखण्ड में नियमों के अनुसार निर्माण स्थल पर योजना का नाम, कार्य संस्था, अधिकारी व संपर्क विवरण, कार्य की प्रकृति और समयसीमा लिखना अनिवार्य है, लेकिन यह बोर्ड नहीं लगाए जा रहे।
इस भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखण्ड के बैनर तले व्यापारियों ने हिल बायपास रोड पर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ समाजसेवी जे.पी. बडोनी ने कहा कि अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के गठजोड़ से घटिया गुणवत्ता वाली पाईप लाईन डाली जा रही है। निर्माण कार्य में केवल बजरी डाली जा रही है, सीमेंट व मानक पालन नहीं हो रहा, जिससे भविष्य में लीकेज और हादसे का खतरा है।
संचालनकर्ता तेज प्रकाश साहू ने बताया कि रात के समय कार्य कर उल्लंघन किया जा रहा है, पुरानी सीवर लाईन को पार करने के लिए नाली तोड़ी जा रही है। प्रदर्शन में गगन गुगनानी, सूरज कुमार, नितिश कुमार, सुनिल कुमार, पवन सुखिजा, दिनेश कुरेजा सहित कई व्यापारी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों से जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *