बस स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। बस स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में गुरूवार को हरिद्वार बस स्टैंड के आसपास के व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी रोज़ी-रोटी छीनने पर तुली है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में बस स्टैंड को स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा।
व्यापारियों ने सुझाव दिया कि यदि जरूरत हो तो बस स्टैंड का विस्तार जल निगम, जिला पंचायत के पीछे और सिंचाई विभाग की खाली भूमि तक किया जा सकता है। लेकिन सरकार जानबूझकर व्यापार उजाड़ने और सरकारी धन का बंदरबांट करने की योजना बना रही है।
व्यापारियों का कहना है कि बरसों से बस स्टैंड के पास उनका व्यापार जमा हुआ है। यदि बस स्टैंड हटा दिया गया तो उनकी आजीविका पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी और हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड के हटने से यात्रियों को भी भारी असुविधा होगी। हरकी पैड़ी गंगा स्नान के लिए यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा जिससे उनकी जेब पर बोझ बढ़ेगा। व्यापारियों ने याद दिलाया कि पहले समय में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन आमने-सामने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाए गए थे। ऐसे में अब स्थानांतरण करना जनता के साथ अन्याय होगा। प्रदर्शन करने वालों में अशोक शर्मा, रमेश अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह, तेजप्रकाश साहू, सुंदर सिंह मनवाल, नवदीप मान, कमल चावला, उमंग अरोड़ा, सुनील कुमार, सदन साहू, नमन अग्रवाल, विकास चंद्रा, आशु भारद्वाज, हरीश खत्री, राजकुमार ठाकुर, सुनील सिंह समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।