हितों के लिए करेंगे काम, शोषण की आवाज बनेंगे, राजनीति को रखेंगे दूर

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
हरिद्वार। व्यापारियों को संगठित करने और उनके हितों को उठाने के लिए जगजीतपुर व्यापार का गठन हो गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि व्यापारियों का शोषण नहीं होने देंगे। व्यापारियों के हितों को प्रशासन तक पहुंचाने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए राजनीति से दूर रहकर काम किया जाएगा।
रविवार को जगजीतपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर व्यापारियों के हितों एवं समस्याओ के निराकरण हेतु जगजीतपुर व्यापार मंडल का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष – अधिवक्ता इंजीनियर अर्क शर्मा, उपाध्यक्ष आकाश वालिया, कोषाध्यक्ष रोहन वालिया, सचिव अर्जुन सिंह को बनाया गया।
इस अवसर पर सम्मानित व्यापारी सुनील गर्ग, विधु वालिया, मोहित वालिया, तरुण वालिया, सचिन अत्रे, सचिन अहलूवालिया, गुंजन बिश्नोई, रवि वालिया, मनोज चौहान, डी.पी. सिंह, सोनू, शिवेश चौहान, शशिकांत आर्य, नवीन सैनी, मंजीत सैनी, उज्जवल चौधरी, हेमंत कुमार, अर्जुन सिंह, लोकेश मेंहदीरत्ता, अनुज धीमान, संदीप धीमान, महेश दास, अजीत कुमार, हनी जैन, अभिनव वालिया, रोहन वालिया, जयदीप वालिया, मनोज, सोनू कुमार, अवनीश कपिल आदि शामिल रहे।
अर्क शर्मा ने कहा जल्दी ही संरक्षक एवं कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।
रविवार को जगजीतपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर व्यापारियों के हितों एवं समस्याओ के निराकरण हेतु जगजीतपुर व्यापार मंडल का गठन किया। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष – अधिवक्ता इंजीनियर अर्क शर्मा, उपाध्यक्ष आकाश वालिया, कोषाध्यक्ष रोहन वालिया, सचिव अर्जुन सिंह को बनाया गया।
इस अवसर पर सम्मानित व्यापारी सुनील गर्ग, विधु वालिया, मोहित वालिया, तरुण वालिया, सचिन अत्रे, सचिन अहलूवालिया, गुंजन बिश्नोई, रवि वालिया, मनोज चौहान, डी.पी. सिंह, सोनू, शिवेश चौहान, शशिकांत आर्य, नवीन सैनी, मंजीत सैनी, उज्जवल चौधरी, हेमंत कुमार, अर्जुन सिंह, लोकेश मेंहदीरत्ता, अनुज धीमान, संदीप धीमान, महेश दास, अजीत कुमार, हनी जैन, अभिनव वालिया, रोहन वालिया, जयदीप वालिया, मनोज, सोनू कुमार, अवनीश कपिल आदि शामिल रहे।
अर्क शर्मा ने कहा जल्दी ही संरक्षक एवं कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।