ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / गजमफर अली,
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में 1 नवंबर को हुए ट्रैक्टर चोरी मामले का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हरिद्वार से दो शातिर आरोपियों राकेश कुमार और रिंकू पाल को चोरी किए गए ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया है। 5 नवंबर को शिकायतकर्ता रतन सिंह चौहान ने थाना विकासनगर में तहरीर दी थी कि मरम्मत के लिए छोड़ा गया उनका ट्रैक्टर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। मामला दर्ज होने पर पुलिस टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ पहले क्षेत्र में खड़े डंपर और ट्रैक्टरों की रेकी की और मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चोरी कर लिया। पुलिस से बचने के लिए वे मुख्य सड़कों के बजाय गलियों से होते हुए ट्रैक्टर को हरिद्वार ले गए, जहां उसे बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर लिया है और फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ पहले क्षेत्र में खड़े डंपर और ट्रैक्टरों की रेकी की और मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चोरी कर लिया। पुलिस से बचने के लिए वे मुख्य सड़कों के बजाय गलियों से होते हुए ट्रैक्टर को हरिद्वार ले गए, जहां उसे बेचने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर लिया है और फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।