तुंगनाथ जंगल से ट्रैकर को सकुशल बचाया

चमोली। तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैक पर एक ट्रैकर अपने समूह से बिछड़कर घने जंगल में भटक गया। सूचना मिलते ही धोतीधार पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल राकेश ने तत्काल स्थानीय ट्रैकिंग गाइड और ग्रामीणों की टीम तैयार की। शून्य से नीचे तापमान, अंधेरा और दुर्गम रास्तों के बावजूद टीम ने रातभर खोजबीन की। देर रात ट्रैकर को सकुशल जंगल से बाहर निकालकर चौकी लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने पुलिस और ग्रामीणों के साहस और मानवता के लिए धन्यवाद किया।