आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 108 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का द्वार, हजारों श्रद्धालु बनेंगे साक्षी

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे पूजा-अर्चना, डीजीपी ने बद्रीनाथ धाम का किया निरीक्षण

 

 

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल।

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार सुबह 7 बजे विधि-विधान से खोले जाएंगे। इस अवसर पर देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करेंगे।

गुरुवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। पंचमुखी उत्सव डोली के केदारघाटी के पहुंचते ही पूरी घाटी बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठी। शुक्रवार को प्रातः काल बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने से पहले केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु बेहद खुश और भावुक नजर आए। उन्होंने केदारनाथ घाटी की सुंदरता, सांस्कृत समृद्धि , हिम शिखरों से आच्छादित पहाड़ों को देख देवभूमि को नमन किया। साथ ही कई श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी जमकर सराहना की। पहली बार केदारनाथ आए बैंगलोर के सनी कुमार ने बताया कि पूरे ट्रैक में सारी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा पूरे ट्रैक साफ सफाई रखी गई है, भीड़ प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार अपने कार्यों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है।

इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप में सजाया गया है। जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

 

डीजीपी ने निरीक्षण कर परखीं श्री बद्रीनाथ धाम की व्यवस्थाएं

 

चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहे हैं। यात्रा सीजन को लेकर डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी वी0 मुरूगेशन ने यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, संचार सुविधाओं, भीड़ नियंत्रण तंत्र और संपूर्ण यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु की गई अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

डीजीपी ने यात्रा के दौरान तैनात किए जाने वाले विभिन्न पुलिस व्यवस्थाओं के साथ-साथ पुलिस बल के रहने की आवासीय व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस प्रक्रिया में, उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से सीधा फीडबैक प्राप्त किया और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। डीजीपी श्री सेठ ने अधिकारियों को स्पष्ट एवं कड़े निर्देश दिए कि धाम में सभी व्यवस्थाओं को युद्धस्तर पर जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वे यहां से एक सुखद अनुभव और राज्य के प्रति एक सकारात्मक संदेश लेकर जाएं। निरीक्षण के दौरान सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक चमोली व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

डीएम ने दिए व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश

 

 

 

श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए श्रीनगर क्षेत्र में यात्रा मार्ग एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, बिजली और पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर करने के सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने एनआईटी पार्किंग में हेल्प डेस्क, आपातकालीन सेवाएं, मेडिकल किट और एम्बुलेंस की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। साथ ही एनआईटी पार्किंग और आवास विकास पार्किंग में कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, सीओ पुलिस अनुज कुमार, अधिशासी अभियंता एनएच राजबीर चौहान, कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी, सहायक अभियंता कृष्ण कांत सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

किसी भी कार्य में न बरती जाए लापरवाही

 

रूद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जीएस खाती ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड घोड़ा-पड़ाव तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द अपने विभाग से संबंधित कार्याे को पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार कि लापरवाही नहीं बरती जाय। निरीक्षण के दौरान सौरगढ़ के समीप पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित सौड़ भट्टगांव तथा बावई को जोड़ने वाली सड़क पर पुल निर्माण के गार्डर एनएच पर रखे होने पर पीएमजीएसवाई को हटाने के साथ ही बेडूबगड़ मे लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे कोलतार के रखे ड्रम को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *