जर्जर हालत में तिमली रेंज की वन चौकियां, हादसे का इंतजार
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। भूमि संरक्षण वन विभाग टीमली रेंज के अंतर्गत धोला बीट बुरे शाह बाबा के पास बनी चौकी कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। जी हां, वर्षों पुरानी ये चौकियां वर्तमान में जर्जर हालत में हैं। हैरानी तो इस बात कि है रेंज कार्यालय इन चौकियों से चंद कदमों की दूरी पर है। इसके बावजूद अधिकारी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं जब इस बारे में एक बीट अधिकारी से पूछा गया तो उनका कहना था धोला बीट के अंतर्गत कक्ष संख्या तीन में तीन वन कर्मी तैनात रहते हैं, जिनका रहन सहन इन्हीं चौकियों में रहता है। बरसात के समय में छत से पानी भी टपकता है और चौकी में बने मकान का धराशाई होने का भय भी लगा रहता है। उनका कहना है बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है, जिसमें विभाग के द्वारा मरम्मत का कार्य कई वर्षों से नहीं कराया गया है। जबकि इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से भी किया गया है। इस संबंध में एसडीओ शिप्रा शर्मा ने कहा कि इन चौकियों की मरम्मत के लिए रेंज कार्यालय से कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। यदि प्रस्ताव आता है तो चौकियों की मरम्मत कराई जाएगी।