आपदा क्षति का आकलन कर समयबद्ध रिपोर्ट करें प्रस्तुत
चमोली। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से विभागीय परिसंपत्तियों को हुई क्षति के आकलन संबंधी बैठक की अध्यक्षता की।
सीडीओ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आपदा से हुई क्षति का विस्तृत विवरण फोटो सहित तैयार कर निर्धारित समय पर आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की टीम शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। ऐसे में प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपने विभाग की नष्ट हुई परिसंपत्तियों का सटीक विवरण पूर्व तैयार रखें, ताकि टीम के समक्ष स्पष्ट जानकारी प्रस्तुत की जा सके। सीडीओ ने कहा कि समय पर और सही जानकारी उपलब्ध कराने से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी आएगी और प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराना संभव होगा। बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, अधिशासी अभियंता आरडब्ल्यूडी अल्ला दिया सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।