सुल्तानपुर आदमपुर में अवैध अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा

हरिद्वार। सुल्तानपुर आदमपुर नगर पंचायत में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। पीडब्ल्यूडी रोड सहित मुख्य मार्गों पर बने अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।
उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल के नेतृत्व में तहसीलदार, सीओ और नगर पंचायत अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने इलाके को छावनी में तब्दील कर भारी पुलिस बल तैनात किया। अधिकारियों ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में यह अभियान जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया, इसे सड़क और पैदल चलने वालों के लिए राहतप्रद बताया।