तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पौड़ी। 3 सितंबर 2025 को शशि मोहन कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर द्वारा कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई गई कि किशनपुरी कलालघाटी स्थित उनकी साइट से सरिया एवं सैटरिंग चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर तत्काल टीम गठित की।
प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन जांच करते हुए त्वरित सुरागसी शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्त सुजल, मनीष और अमित दृ को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुजल निवासी झण्डीचौड़ पूर्वी कलालघाटी, मनीष निवासी जशोधरपुर कलालघाटी और अमित निवासी झण्डीचौड़ पूर्वी कलालघाटी शामिल हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी है।