329 ग्राम चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्त अंकेश राठौर, उमेश, रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 329 ग्राम अवैध चरस, 19,000 नगद व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूके-16-डी-4395 बरामद की गई।
थाना सेलाकुई में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20/29/27/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है तथा स्कूटी को सीज कर लिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे मजदूरी कार्य करते हैं और नरेश नामक व्यक्ति के प्रलोभन में आकर चरस तस्करी में जुड़ गए। उन्होंने बरामद चरस नरेश से खरीदी थी और इसे स्थानीय नशेड़ियों व शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने की योजना थी। पुलिस द्वारा इनके नेटवर्क में शामिल फरार आरोपी नरेश निवासी कटियाल, त्यूनी, देहरादून की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में उ०नि० पी०डी० भट्ट, व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, हे0कां0 महेंद्र सिंह, कां0 उपेंद्र, कां0 फरमान, कांस्टेबल सुधीर आदि शामिल थे।