कत्थक परीक्षा में तीन छात्राओं ने किया टॉप
हरिद्वार। प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज द्वारा आयोजित कत्थक नृत्य वार्षिक परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित हो गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगन कला केंद्र की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
गुरु भवानी सिंह और गुरु मस्त इंदु सिंह ने बताया कि यह वार्षिक परीक्षा अगस्त माह में हरिद्वार के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसकी परीक्षक गुरु ज्ञानेश्वरी थीं। परीक्षा में ईशानी खंडेलवाल जूनियर वर्ग में प्रथम, शांभवी गर्ग (9 वर्ष)’’ रू सीनियर वर्ग में प्रथम, नैना रावत प्रभाकर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया। गुरु भवानी सिंह ने जानकारी दी कि कत्थक सीखना प्रायः चार वर्ष की उम्र से शुरू किया जाता है और लगातार अभ्यास से लगभग छह वर्षों में प्रभाकर की डिग्री प्राप्त होती है। प्रभाकर डिग्री प्राप्त करना नृत्य सिखाने के लिए अनिवार्य है। संस्थान की अन्य छात्राओं दिग्वि अरोड़ा, आर्या गुप्ता, वैभवी नौटियाल, गौरिष्ठा मोंगा, वर्णिका तुंबडिया, अनिका चक्रवर्ती, शानवी कंसल, राधा वशिष्ठ सहित अन्य ने भी परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया।