पखवाड़े के समापन पर तीन संकाय सदस्य सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल। शिक्षक दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में मेडिकल कॉलेज में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समारोह का भव्य समापन हुआ। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने उत्कृष्ट शैक्षणिक और चिकित्सा सेवाओं के लिए डर्मेटोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. दीपक डिमरी, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. विनिता रावत और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अनिल द्विवेदी को स्वामी विवेकानंद सम्मान प्रदान किया।
कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्रों ने कविताएं, भाषण, कबीर दोहे और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। डॉ. सयाना ने कहा कि शिक्षक छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं और उनका प्रभाव जीवनभर बना रहता है। उन्होंने घोषणा की कि तीनों प्रोफेशनल कोर्स में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संकाय सदस्यों को हर साल छात्रों की फीडबैक के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. राकेश रावत, डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. अशोक शर्मा सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे।