तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन, हॉट एयर बैलून बना आकर्षण

पौड़ी। पौड़ी के कंडोलिया मैदान में विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम ने स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों, युवाओं और स्कूली बच्चों को साहसिक खेलों और प्राकृतिक सौंदर्य से जोड़ा।
मुख्य आकर्षण हॉट एयर बैलून उड़ान रहा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व पर्यटकों ने आकाश से पौड़ी की मनोरम घाटियों का नजारा लिया। देवभूमि एयरोस्पोर्ट्स एंड एविएशन के सीईओ कैप्टन विनायक गिरी और प्रशिक्षकों ने बैलून की संरचना, सुरक्षा उपायों और उड़ान प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि यह महोत्सव पौड़ी की पर्यटन पहचान को मजबूत करने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने में सहायक होगा।