तीन दिवसीय एग्री-हॉर्टी व हिमालय एमएसएमई एक्सपो आज से
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम में आज से 24 अगस्त तक भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री एंड हॉर्टी एवं हिमालय एमएसएमई एक्सपो आयोजित होगा। बीएसएल कॉन्फ्रेंस एंड एग्जिबिशन प्रा. लि. के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में देशभर से करीब 180 कंपनियां एवं भारत सरकार व उत्तराखंड सरकार के विभाग शामिल होंगे।
एक्सपो में कृषि-बागवानी से जुड़े उत्पाद, जैविक और आयुर्वेदिक वस्तुएं प्रदर्शित होंगी। साथ ही, जनहित की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इस दौरान जैविक उत्पादों की महत्ता पर सेमिनार आयोजित होंगे। प्रदर्शनी में उत्तराखंड सरकार के आठ सालों की उपलब्धियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।