चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, 05 लाख की ज्वैलरी बरामद

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, 05 लाख की ज्वैलरी बरामद
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / उदित पांडे,
 
देहरादून। कोतवाली सहसपुर में वादी भाग चन्द रमोला द्वारा घर में घुसकर ज्वैलरी व नगदी चोरी की तहरीर देने पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा पीड़ित का मुकदमा दर्ज किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश जारी किए, जिसके आधार पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के पश्चात मंगलवार को पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों आशिक पुत्र सलीम, रहमान पुत्र लियाकत और समीर शाह को सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की गई लगभग 05 लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी बरामद हुई। पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति हेतु पैसों की आवश्यकता होने के कारण घटना को अंजाम दिया। उन्होंने घर को पूर्व में रैकी कर चिन्हित किया था और स्कूल की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया। चोरी के बाद ज्वैलरी को बेचने का प्रयास भी किया, लेकिन बिल न होने से असफल रहे। तीनों अभियुक्त चोरी की ज्वैलरी को बाहर बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस पहले ही उन्हें दबोच चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *