लाखों की अवैध मादक पदार्थ तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। थाना डोईवाला क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गुरूवार को 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 49.89 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर सोनी पत्नी स्व० प्रदीप कुमार (40), नेहा पुत्री राजपाल (23) और अनूप कुमार उर्फ आशू (35) शामिल हैं। तीनों पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट व मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई अभियोग पंजीकृत हैं और ये पहले भी जेल जा चुके हैं। चौकी लालतप्पड़ पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान सोनी से 19.68 ग्राम, नेहा से 14.66 ग्राम और अनूप से 15.55 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। नशा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यूके-07-एफसी-0622 को भी सीज किया गया। पुलिस टीम में उ०नि० विनय मित्तल, अ0उ0नि0 मनोज कुमार, हे0का0 देवेन्द्र नेगी, हे0का0 विनोद चौधरी, का0 रविन्द्र टम्टा, म0का0 शबाना, म0का0 गुड्डी राणा आदि शामिल थे।