स्काउट गाइड का तृतीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

श्रीनगर गढ़वाल। रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में स्काउट गाइड का तृतीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ हुआ। शिविर में प्रवेशिका, कोमल पद और दो पद की श्रेणियों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षक वैभव गॉड और नितिन स्काउट ने छात्रों को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा की सीख दी।
पहले दिन मार्चिंग ड्रिल, टेंट लगाने की विधि, समूह समन्वय और प्राथमिक चिकित्सा की मूल बातें सिखाई गईं। प्रशिक्षकों ने बताया कि शिविर का उद्देश्य नेतृत्व, टीम भावना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व विकसित करना है। विद्यालय प्रबंधन ने प्रशिक्षण की सराहना की और आगामी दिनों में छात्रों को व्यावहारिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए तैयार रहने को कहा।