बल की कमी नहीं बनेगी बाधा, पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने में जुटी पुलिस

बल की कमी नहीं बनेगी बाधा, पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने में जुटी पुलिस

DESK THE CITY NEWS

 

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने जिला पंचायत स्थित सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 जनपद पुलिस के लिए एक व्यापक और संवेदनशील चुनौती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में पुलिस बल की संख्या सीमित है, बावजूद इसके पुलिस को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने का उत्तरदायित्व निभाना है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने अब तक की गई कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त की।

सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए सेटेलाइट फोन

उत्तरकाशी। अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र के दिशा-निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रथम चरण में विकासखंड नौगांव, पुरोला एवं मोरी के शैडो एरिया मतदेय स्थलों मे वैकल्पिक संचार व्यवस्था हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारी को सैटेलाइट फोन वितरित किए गए।

तृतीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न

रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद में तृतीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि पूर्व में प्रत्येक मतदान पार्टी के लिए एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारियों सहित कुल पांच कार्मिकों का चयन किया गया था, सारा चयन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया, तथा सभी मतदान कार्मिकों को मतदान प्रकिया की पूर्ण तैयारियों हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।

आरओ-एआरओ को दिया प्रशिक्षण

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को प्रेक्षागृह,पौड़ी में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ),अस्सिटेंट रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) और खंड विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में 11-11आरओ व एआरओ 11 और 13 खंड विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 

चुनाव में नहीं चलेगी कोई चूक

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने सोमवार को जिला सभागार में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में वायरलेस सेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाये, ताकि नेटवर्क की कमी की स्थिति में संपर्क साधा जा सके।

एसपी रूद्रप्रयाग ने दिए निर्देश

रूद्रप्रयाग। सोमवार को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रभावी तरीके से निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। शस्त्र लाईसेन्स धारकों के जमा शस्त्रों पर संतुष्टि प्रकट की गयी। चुनाव ड्यूटी हेतु लगाये गये पुलिस बल की समीक्षा करते हुए क्यूआरटी व रिजर्व के पुलिस बल को सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में उपलब्ध रखे जाने के निर्देश दिये गये।

प्रेक्षक वैभव गुप्ता ने दिए दिशा निर्देश

रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर ऊखीमठ ब्लॉक मुख्यालय में नियुक्त प्रेक्षक वैभव गुप्ता ने बैठक लेकर अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने इस दौरान कहा कि विकासखण्ड में 25 संवेदनशील एवं 3 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी 78 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *