बिना अनुमति नहीं होगी आतिशबाजी की बिक्री
पौड़ी। आगामी दीपावली एवं त्यौहारी सीजन को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती ने श्रीनगर कस्बा क्षेत्र में आतिशबाजी विक्रेताओं के गोदामों और दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि केवल वैध अनुमति/लाइसेंस प्राप्त विक्रेता ही पटाखों का भंडारण और विक्रय कर सकते हैं। दुकानों और गोदामों में रेत, पानी और फायर एक्सटिंग्यूशर जैसे आवश्यक अग्नि सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से मौजूद रहें।