खाई में गिरे कांवड़िए का नहीं चला कोई पता
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। तहसील भटवाडी अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से खाई में गिरे कांवड़िए का कुछ पता नहीं चल सका है। सोमवार को दिनभर एन0डी0आर0एफ0-19, एस0डी0आर0एफ0-10, पुलिस-07, राजस्व विभाग-05 एवं मेडिकल टीम-03, एम्बुलेंस कुल-44 लोग की टीमों द्वारा उक्त लापता कांवड़िए की खोजबीन की गई। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका है।