चित्रकला में सिद्धांत, राधिका व अंश सेलवान रहे अव्वल
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। सरस्वती विद्या मन्दिर उ.मा.वि. श्रीनगर गढ़वाल में हरेला सप्ताह में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं का मंगलवार को परिणाम घोषित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र मैठाणी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम सिद्धान्त, द्वितीय राधिका एवं तृतीय अंश सेलवान रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम शशांक पुरोहित, द्वितीय हितेश एवं तृतीय करन नेगी, निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम अभिनव सेमवाल, द्वितीय इशिका पाण्डेय एवं तृतीय शौर्य डबराल, सीनियर वर्ग में प्रथम सृष्टि, द्वितीय ज्योति चौहान एवं तृतीय कु. दिव्यांशी बमराड़ा एवं शशांक पुरोहित ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम काव्या बडोनी, द्वितीय आदित्य कुमार एवं तृतीय शौर्य डबराल एवं सौरभ उनियाल ने प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम शशांक पुरोहित, द्वितीय करन नेगी एवं तृतीय कु.आयशा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से समझाया।