श्रमिक ने पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी से लगाई गुहार
हरिद्वार। जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर महदूद निवासी एक श्रमिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस द्वारा अनावश्यक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। प्रार्थी का कहना है कि वह पिछले 13-14 वर्षों से एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। वर्ष 2024-25 में उसके साले के लापता होने के बाद वह उत्तर प्रदेश चला गया था, जहां से लौटने पर उसके साले का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
प्रार्थी के अनुसार, उसके साले के नाम से दर्ज मामले के चलते सिडकुल थाना पुलिस बार-बार उसके घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है तथा उसे थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा है, जबकि उसका उक्त प्रकरण से कोई संबंध नहीं है। इससे उसकी सामाजिक छवि भी प्रभावित हो रही है। पीड़ित ने एसएसपी से मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को अनावश्यक कार्रवाई से रोकने की मांग की है।