जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तय समयसीमा में हर हाल करें पूर्ण: गढ़वाल आयुक्त

जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तय समयसीमा में हर हाल करें पूर्ण: गढ़वाल आयुक्त

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आयुक्त ने विभागवार योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तय समयसीमा में हर हाल में पूर्ण करें।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर सख़्त रुख अपनाते हुये आयुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता, उपायुक्त खाद्य, जिला पूर्ति अधिकारी और प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि गैरहाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा। आयुक्त ने राज्य केंद्र पोषित योजनाओं में चमोली, देहरादून और हरिद्वार जिलों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने अपर निदेशक शिक्षा को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर विभिन्न विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने पशुपालन, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागीय कार्यों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें।
बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि सभी विभाग पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी योजनाएं समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल उत्तम सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, अपर निदेशक पशुपालन बीएस जंगपांगी, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराडी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *