बाधित राष्ट्रीय राजमार्ग वैली ब्रिज का कार्य पूर्ण
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। ओजरी के पास बाधित यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैली ब्रिज का कार्य पूर्ण हो गया है तथा हाईवे को यातायात हेतु सुचारु कर दिया गया है।
बता दें कि बीते 28-29 जून 2025 की रात्रि में अतिवृष्टि/भू-स्खलन से स्थान ओजरी के पास यमुनोत्री हाईवे का कुछ हिस्सा वाश आउट हो गया था, जिससे यमुनोत्री हाईवे पर यातायात का आवगमन बन्द हो गया था, एनएच की मशीनरी द्वारा दिन-रात कार्य करते हुये वहां पर वैली ब्रिज का निर्माण कर हाईवे को सुचारु कर दिया गया।