रिंग रोड, शिक्षा, चिकित्सा, सड़कों के साथ हर सुविधा के लिए हुए और सुचारू हैं काम: स्वामी यतीश्वरानंद

 श्यामपुर में सड़क के उद्घाटन के साथ ग्रामीणों ने किया स्वागत समारोह
 

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / जोगेंद्र मावी,
श्यामपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने स्थानीय निवासियों के साथ श्यामपुर से पुरानी हरिद्वार रोड से श्रीराम विद्या मंदिर स्कूल तक सड़क के निर्माण कार्य नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। वहीं, इस दौरान श्यामपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भव्य स्वागत समारोह हुआ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर वर्ग का समुचित विकास सुचारू रहेगा।
रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने श्यामपुर में आवागमन की समस्या को दूर कराने के लिए पुरानी हरिद्वारी रोड से अटैक कॉलोनियों की सड़क का निर्माण कार्य फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस दौरान श्यामपुर ग्राम के निवासियों ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनका स्वागत किया। पूर्व स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने हर क्षेत्र में विकास कार्य कराए हैं। श्यामपुर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाकर और कई स्कूलों के उच्चीकरण कराकर क्षेत्र में इलाज और शिक्षा को सुगम बनाने का काम किया हैं। हरद्वारी रोड बनवाकर पूरे क्षेत्र की समस्या को दूर करने का काम कराया। इसी के साथ क्षेत्र में पथ प्रकाश के साथ हर समस्याओं के निवारण के लिए काम चल रहे हैं। आगामी कुंभ—2027 में क्षेत्र में तमाम विकास कार्य होंगे। नजीबाबाद हाईवे के साथ लक्सर रोड से अटैच रिंग रोड से आवागमन आसान होगा। क्षेत्र में हर तरह के विकास कार्य निरंतर हो रहे हैं। ग्राम प्रधान योगेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्वामी यतीश्वरानंद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, जिला उपाध्यक्ष सीमा चौहान, ग्राम प्रधान योगेश चौहान, देवेन्द्र सिंह नेगी, सुनील पाल, कमलेश द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक जखमोला, अजय चौधरी, सरदार चंचल, महामंत्री सरिता अमोली, सुनील पाल, विनोद पोखरियाल, इंदल, भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *