खतरनाक स्टंट कर होना चाहते थे वायरल, पुलिस ने उतारी खुमारी
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता क्षेत्र में सड़क पर चौ-पहिया वाहनों से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का सज्ञांन लेकर एस0एस0पी0 ने कार्यवाही के निर्देश दिए, जिस पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के सम्बंध में जानकारी करते हुए बीच सड़क पर स्टंट कर रहे 02 थार वाहनो व 01 सफारी वाहन को सीज किया गया तथा तीनो वाहनो के चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस ने अमित गर्ग पुत्र केवल कृष्ण गर्ग निवासी 196 ए, राजपुर रोड, ऋतिक पुत्र कपिल देव पवार निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश व मेहुल वर्मा पुत्र राम वर्मा निवासी नत्थनपुर थाना नेहरू कॉलोनी का चालन कर स्टंट की खुमारी उतारी।