जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनजागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

उत्तरकाशी (मोहन सिंह राणा) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को मनेरी गांव में विधिक साक्षरता शिविर/ जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम वासियों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, महिला अपराध तथा यातायात नियमों के प्रति व्यापक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की सचिव, श्वेता राणा चौहान द्वारा ग्रामीणों को नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहने की हिदायत दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि नशा, नाश की जड है, यह हमें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक हर रुप से नुकसान पहुँचाकर जीवन को तबाह कर देता है, इसलिये सभी नशे से दूर रहे, अपने आसपास के समाज को भी नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करें। इस दौरान उनके द्वारा सभी को विधिक अधिकारों के प्रति भी जागरुक किया गया ।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल द्वारा ग्रामीणों को नशा, साइबर, महिला, बाल अपराध तथा यातायात नियमों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी प्रदत्त की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *