लोगों की समस्याओं का समाधान है हमारी प्राथमिकता, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम

जनता दर्शन में बारिश के बावजूद पहुंचे तमाम फरियादी

DESK THE CITY NEWS 

 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में प्रत्येक सोमवार की भांति जनता दर्शन में आई 100 शिकायतों में से तमाम शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता की परेड कराने के साथही एमडीडीए के अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि लोगों की समस्याएं हमारे लिए प्राथमिकता है, इसीलिए लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अवस्थापना (पुनर्वास) खण्ड ऋषिकेश द्वारा आवंटित भूखण्डों में उजागार हुए पुलमा देवी प्रकरण के उपरान्त इसी प्रकृति के अन्य प्रकरण भी सामने आ रहे जिस पर डीएम ने विस्तृत एसआईटी जांच के निर्देश दिए। अम्बेडकर कालोनी निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा सड़क के बीचो-बीच नाली बना दी है जिससे पानी जमा हो रहा साथ सड़क पर अतिक्रमण भी कर रहा है नगर निगम से शिकायत करने पर अधीक्षण अभियंता द्वारा टालबराई की जा रही है, जिस पर डीएम ने नगर निगम के को 03 दिन में समाधान करने तथा नगर निगम के अधीक्षण अभिंयता प्रतिदिन कलेक्टेªट में उपस्थिति दर्ज कराने को निर्देशित किया।

गांधी रोड निवासी रविन्द्र सिंह ने धारा 28 के आदेश का क्रियान्वयन नक्शा दुरूस्ती अभी तक न किए जाने की शिकायत की। बताया कि तहसील के कई चक्कर लगाने पर भी आज भी नक्शा दुरूस्त नही किया गया है। जिस पर डीएम ने एसडीएम सदर को दोषी कर्मचारी के विरूद्व निलंबन की कार्यवाही हेतु पत्रावली आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम धन्तोरी उत्तरकाशी निवासी अभिषेक नौटियाल ने डीएम ने गुहार लगाई की उनको अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि क्रय कर दी गई विक्रय के समय नही बताया कि भूमि अनुसूचित जाति की है तथा नामान्तरण के समय भी लेखपाल की रिपोर्ट पर भी प्रश्च चिन्ह लगाए हैं जिस पर डीएम ने सम्बन्धित लेखपाल को नामजद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी एफआर केके मिश्रा, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एसडीएम अपूर्वा, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *