हमारे संवाददाता
द सेपियंस स्कूल, हरबर्टपुर ने 25 दिसंबर 2024 को अपने 8वें वार्षिकोत्सव ’ का भव्य आयोजन किया। इस वर्ष का शीर्षक था ‘ *वैविध्य ‘* जो विद्यालय के मूल आदर्शों को प्रकट करता है। इस आयोजन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्य को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को फूलों और रंगोलियों से सजाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अंशुमन गुप्ता (अर्थशास्त्री, विदेश मंत्रालय) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुज सिंघल (सचिव, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी) और श्री वेद प्रकाश थपलियाल (निरीक्षक, साइबर क्राइम, CID) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि डॉ. तारा सिंघल (कार्यकारी निदेशक, स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल) ने अपने आशीर्वचनों से छात्रों को प्रेरित किया।
विद्यालय अध्यक्षा श्रीमती इंदिरा रानी सपरा प्रबंधक श्री रविकांत सपरा , श्रीमती रशिता सपरा प्रधानाचार्या सुश्री रश्मि गोयल ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया ।
वार्षिकोत्सव में एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया ।मात-पिता तुम्हें वंदन गीत ने दर्शकों को भावुक कर दिया ।नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे -मुन्ने बच्चों ने इंद्रधनुषी कार्यक्रम के माध्यम से रंगों की छटा बिखेर दी । सुर लहरी की संगीतमय धुनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।दिव्यता के माध्यम से गणेश वंदना और शिव वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों ने माता-पिता और बच्चों के बीच नोंक – झोंक के हास्य व्यंग्य के माध्यम से कव्वाली को प्रस्तुत किया और अलबेला तांगेवाला गीत के माध्यम से यातायात की समृद्धि को दर्शाया गया । पहाड़ की लोकधुनों की गूंज ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
भांगड़ा और कालबेलिया जैसे पारंपरिक नृत्यों ने कार्यक्रम में जान डाल दी ।वहीं, सागर तीरे (गोतिलो )लोकगीत के माध्यम से मछुआरे के जीवन को प्रदर्शित किया गया ।मुरली की धुन गीत के माध्यम से दर्शकों ने मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया ।
अंत में अनोखा राग कार्यक्रम के माध्यम से विविधता में एकता का सशक्त संदेश दिया ।विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का माध्यम है ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रश्मि गोयल जी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक और सह पाठयक्रम गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।
गत वर्ष 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान दीक्षा सरॉय’ , द्वितीय स्थान अविका तृतीय स्थान साक्षी पंडित
विषय वार टॉपर्स अंग्रेजी ,राजनीति विज्ञान ,भूगोल , इतिहास , ।गणित , हिन्दी , रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान , जीव विज्ञान ,शारीरिक शिक्षा अर्थशास्त्र ,व्यावसायिक शास्त्र ‘ लेखांकन अध्ययन ,कंप्यूटर विज्ञान व कला में क्रमशः दीक्षा ,अंश तिवारी , ‘ज्योति सरकार ,अविका ,साक्षी ,वैष्णवी गुप्ता , दीपाली ,वैभव पटेल तथा अनिछा ।
पछवादून टॉपर्स दीक्षा सरॉय को प्रबंधन सदस्यों द्वारा 21 ,000 का पुरस्कार दिया गया ।
दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान ओजस व रिद्धिमा परमार ,द्वितीय स्थान अभिनव गुप्ता व तृतीय स्थान प्रियांशु ने प्राप्त किया ।
कक्षा 10 में विषय वार टॉपर्स अंग्रेजी , हिंदी , गणित ‘ में ओजस ,विज्ञान में सुमित रावत , सामाजिक विज्ञान व वाणिज्य में रिद्धिमा परमार तथा सूचना तकनीकी में अभिनव गुप्ता।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा पिछले 5 वर्ष से कार्यरत अध्यापिका सुश्री गीता बेलवाल को सम्मानित किया गया ।
सेपियंस स्टार केशव गोयल , सेपियंस स्प्रिट स्नेहा ,स्टेलर अवार्ड जूनियर नित्या गुप्ता ,स्टेलर अवार्ड सीनियर राशि वशिष्ठ को दिया गया ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन , शिक्षकगण और छात्रों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की गई । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य गीता नेगी व समस्त शिक्षक गण मौजूद थे ।