नवाचार व उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है योजना का उद्देश्य
रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने किया।
कार्यशाला में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के कोटद्वार हब से आए इन्क्यूबेशन मैनेजर तनुज पुण्डीर एवं बिजनेस प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट दर्शन उनियाल ने प्रतिभागियों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना का उद्देश्य प्रदेश में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है, जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार के नए अवसर उत्पन्न हों। इस योजना के अंतर्गत चयनित एवं पात्र उद्यमियों को व्यवसाय संचालन एवं विकास से जुड़ी विविध सेवाएं जैसे कि व्यवसाय योजना निर्माण, विधिक सलाह, विशेषज्ञों तक पहुंच, वित्तीय संसाधनों से जुड़ाव, इन्क्यूबेशन, मेंटरशिप, व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस मौके पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामीण उद्यम वेगवृद्धि परियोजना, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र आदि उपस्थित थे।