जिला प्रशासन की प्राथमिकता हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

जिला प्रशासन की प्राथमिकता हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ


रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। रुद्रप्रयाग में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत 27 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज तैला, तहसील जखोली में बहुउद्देशीय शिविर/प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने की। शिविर का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।
कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने वर्चुअल क्लास रूम, शौचालय, पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया तथा मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी। विद्यालय में लैब निर्माण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। शिविर में कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पंचायती राज, राजस्व, आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया गया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने 100 से अधिक समस्याएं रखीं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही किया गया। ग्रामीणों की मांग पर आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने, पेयजल समस्या, सड़क निर्माण, विद्यालयों में शिक्षक तैनाती, पंचायत भवन मरम्मत, जंगली जानवरों से सुरक्षा, आधार कार्ड कैंप और लंबित मुआवजा प्रकरणों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *