बुज़ुर्ग को पुलिस ने ढूंढ़कर परिजनों के किया सुपुर्द

देहरादून। थाना डालनवाला क्षेत्र में शनिवार को राकेश नेगी ने सूचना दी कि उनके पिता, 88 वर्षीय मंगल सिंह नेगी मॉर्निंग वॉक के दौरान घर से भटक गए हैं। सूचना पर डालनवाला पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर अस्पताल, बस स्टैंड सहित थाना क्षेत्र में तलाश शुरू की। अल्प समय में बुज़ुर्ग व्यक्ति श्री मंगल सिंह नेगी को सीएमआई हॉस्पिटल के पास सकुशल बरामद किया गया। उन्हें चौकी आराघर लाकर परिजनों को सौंपा गया और भविष्य में अकेले न जाने की हिदायत दी गई। पुलिस टीम में उ0नि0 नरेंद्र कोटियाल, का0 मधुसूदन, का0 रोहित भंडारी आदि शामिल थे।