कांवड़ मेले के अंतिम दो दिन होते हैं पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। कांवड़ मेला 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जिसके चलते सावन के दूसरे सोमवार पर हरकी पौड़ी सहित हाईवे तक कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हरकी पौड़ी पर जहां पांव रखते तक की जगह नहीं थी, वहीं हाईवे पर भी छोटे-बड़े वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे थे। कांवड़ियों की बेतहाशा भीड़ के बावजूद पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और व्यवस्थाओं को चाकचौबंद बनाकर शिवभक्तों को गंतव्यों को रवाना करता रहा।
सोमवार को हरिद्वार में हर तरफ चाहे बैरागी कैंप पार्किंग हो या फिर हरकी पैड़ी के आसपास की दोपहिया पार्किंग, सभी पार्किंग लगभग फुल हो चुकी थीं, जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि हरकी पैड़ी के आसपास वाली पार्किंग 23 जुलाई को खाली हो जाए और 31 जुलाई तक पूरे मेला क्षेत्र की सफाई भी हो जाए।
कांवड़ यात्रियों को शहर से अलग रखा गया, ताकि, शहर वासियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार अभी तक साढ़े 3 करोड़ कांवड़िए अभी तक कांवड़ उठा चुके हैं। यह सिलसिला अभी भी जारी है, ऐसे में आखिरी दो दिन हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण रहेंगे।
कांवड यात्रा के अन्तिम पडाव में भी कप्तान स्वंय डटे मैदान में
हरिद्वार। कावंड मेले का अन्तिम सोमवार होने के कारण भारी संख्या में डाक कावंडियों व कावंड यात्रा में आये अन्य श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिये नीलकण्ठ जाने के कारण ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ गया था। इस दौरान श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के गुजरने के कारण मौके पर फाटक बंद होने से उक्त मार्ग पर भीषण जाम की स्थिती उत्पन्न हो गयी थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के साथ स्वंय मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी दौरान एसएसपी देहरादून की नजर मोटर साइकिल सवार एक श्रद्धालु पर पडी, जो जाम तथा उमस के कारण लगभग अर्द्ध अचेत अवस्था में था। एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल उक्त श्रद्धालु के पास पहुंचकर गिरती मोटर साइकिल को संभालते हुए श्रद्धालु को मोटर साइकिल से नीचे उतारा गया। उक्त श्रद्धालु का बी0पी0 लो होने के कारण वह लगभग बेहोशी की अवस्था में था, जिसे एसएसपी देहरादून द्वारा नीबूं पानी व अन्य पेय पदार्थ पिलाते हुए प्रार्थमिक उपचार उपलब्ध कराया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
नीलकंठ महादेव मंदिर पर उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
पौड़ी। कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन एवं जलाभिषेक के लिए लाखों शिवभक्त पहुंचे। कांवड़ मेले के आरंभ से अब तक कुल 48.5 लाख श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक कर चुके हैं। वहीं केवल सोमवार को 5.4 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में जलाभिषेक किया।
बीईजी आर्मी तैराक दल ने 107 शिवभक्तों को दिया जीवनदान
हरिद्वार। कांवड़ मेले में बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में कांवड मेले के दौरान 107 शिवभक्त कांवड़ियों को जीवनदान दिया। बीईजी आर्मी के कमान्डेंट ब्रिगेडियर के.पी.सिहं, कर्नल अभिषेक पोखरियाल, ले. कर्नल विवेक सिंह, मेजर एलपी कम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार कुलविन्दर सिंह, हवलदार तन्मय कुमार परिजा, हवलदार अनिल कुमार, हवलदार बिलाल शैख, हवलदार राजेश कुमार, हवलदार ललित सिंह, लान्स हवलदार अनिल कुमार द्वारा विभिन्न गंगा घाटों पर कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया गया।
भारी बारिश में भी नहीं डिगी श्रद्धालुओं की आस्था
लंबगांव। सावन के दूसरे सोमवार को भारी बारिश के बाद भी भोलेनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था नहीं डिगी और प्रतापनगर क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालय ओणेश्वर महादेव, थकलेश्वर, कोटेश्वर महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में जल चढाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा
हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकराचार्य चौक पर कांवड़ लेकर अपने गंतव्यों की और लौट रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अभिनव चौहान, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भगवान शिव के भक्तों की भक्ति से देशवासियों को प्रेरणा मिलती है।