बकाया राशि की 30 जून तक की जाए शत-प्रतिशत वसूली

बकाया राशि की 30 जून तक की जाए शत-प्रतिशत वसूली

 

 

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंड़े की अध्यक्षता में आयोजित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में सहकारी समितियों द्वारा वितरित कृषि ऋण की एक जुलाई 2024 की बकाया राशि की वसूली हेतु 30 जून 2025 तक शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही एनपीए खातों की वसूली के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद को आवंटित अल्पकालिक एवं मध्यकालिक कृषि ऋण वितरण लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। जनपद की समस्त सहकारी समितियों के लेखा-जोखा में व्याप्त असंतुलन को दूर करने हेतु जिला सहायक निबंधक को आवश्यक योजना तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनपद की कुल 43 समितियों में शेष 15 समितियों की उर्वरक ऋणसीमा स्वीकृति हेतु आवश्यक ऑडिट नोट एवं अनुपालन रिपोर्ट 31 मई 2025 तक बैंक मुख्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कृषकों को उर्वरक आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। बैठक में बैंक की सचिव/महाप्रबंधक वंदना लखेड़ा, उप महाप्रबंधक चरण सिंह, जिला सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया सहित विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *