एचआरडीए विकास के प्रति समर्पित

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से महायोजना —2041 के प्रारूप पर आई आपत्तियों एवं सुझावों को सुना गया। एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका और सचिव मनीष सिंह ने आश्वस्त किया कि आपत्तियों एवं सुझावों के आधार पर नया प्लान लागू होगा।
शुक्रवार को एचआरडीए की ओर से रुड़की महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों पर बीएसएम इण्टर कॉलेज में सुनवाई की गयी। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार, नगर आयुक्त, नगर निगम, रूडकी, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उत्तराखण्ड (सदस्य/समिति सचिव) पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन) हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार तथा सिंचाई खण्ड, हरिद्वार सदस्य है, के द्वारा सम्पन्न की गयी। सुनवाई स्थल पर बडी संख्या में आपत्तिकर्ता उपस्थित थे, जिन्हें सुना गया। उपाध्यक्ष सोनिका ने आश्वस्त किया कि नया प्लान लागू होगा। नए प्लान के तहत हर सुविधाओं और हर प्रकार के जोन निर्धारित होंगे।
शुक्रवार को एचआरडीए की ओर से रुड़की महायोजना-2041 (प्रारूप) पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों पर बीएसएम इण्टर कॉलेज में सुनवाई की गयी। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार, नगर आयुक्त, नगर निगम, रूडकी, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उत्तराखण्ड (सदस्य/समिति सचिव) पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन) हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार तथा सिंचाई खण्ड, हरिद्वार सदस्य है, के द्वारा सम्पन्न की गयी। सुनवाई स्थल पर बडी संख्या में आपत्तिकर्ता उपस्थित थे, जिन्हें सुना गया। उपाध्यक्ष सोनिका ने आश्वस्त किया कि नया प्लान लागू होगा। नए प्लान के तहत हर सुविधाओं और हर प्रकार के जोन निर्धारित होंगे।