खूनी गांव का नाम अब देवीग्राम, सीएम के प्रयास लाए रंग
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। पिथौरागढ़ जिले की तहसील पिथौरागढ़ स्थित ग्राम ष्खूनीष् का नाम अब आधिकारिक रूप से देवीग्राम हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने गांव का नाम बदलने की अनुमति प्रदान की और उत्तराखंड शासन के राजस्व विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। लंबे समय से ग्रामीण इस नाम को बदलने की मांग कर रहे थे क्योंकि ‘खूनी’ नाम गांव की सांस्कृतिक पहचान के विपरीत और नकारात्मक भाव लिए हुए था। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार जनता की भावनाओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी मांगों का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि देवीग्राम नाम न केवल स्थानीय लोगों की भावनाओं को दर्शाता है बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी अधिक उपयुक्त है। यह कदम राज्य सरकार की जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्धता और सांस्कृतिक संवेदनशीलता का प्रतीक माना जा रहा है।