जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर दिया इंसानियत और भाईचारे का संदेश
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सभी देशवासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि हज़रत मुहम्मद साहब ने 1500 वर्ष पूर्व इंसानियत, बराबरी और भाईचारे का संदेश दिया। उस दौर में व्याप्त कुप्रथाओं को समाप्त कर गुलामों को आज़ाद कराया और महिलाओं को सम्मान दिलाया। उन्होंने सफाई को ईमान का हिस्सा बताते हुए समाज में जरूरतमंदों की मदद को सर्वाेच्च प्राथमिकता बताया।
जुलूस-ए-मुहम्मदी मुजाहिद चौक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः मुजाहिद चौक पर समाप्त हुआ। जुलूस में सपा प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अपने प्रतिष्ठान पर जूस, नमकीन और बिस्कुट वितरित किए। अंत में उलमा हज़रात ने अमन और चौन की दुआ मांगी तथा प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। जुलूस में सपा नेताओं व सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।
ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस
लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाले गए, जिनमें बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह लंगर और फल वितरित किए गए। मौलाना परवेज ने कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने अमन, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया, इसलिए यह दिन मिलजुल कर मनाया जाता है। जुलूस में चेयरमैन प्रतिनिधि बाबू ताहिर हसन सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।